छत्तीसगढ़शिक्षा – रोज़गारसक्ती

शासकीय वेदराम महाविद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव, प्राचार्य ने दिए सदैव आगे बढ़ने का आशीर्वाद

सक्ती। शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में हिंदी विभाग सीनियर छात्रों द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओ का स्वागत गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डाँ. बी.डी. जांगड़े ने बताया जीवन को अगर सार्थक बनाना है तो शिक्षा ग्रहण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए कामना है कि हमेशा प्रेरित रहें और अपने सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखें। आशा है कि छात्र अकादमिक करियर में जो कुछ भी करेंगे, वह आपको आगे बढ़ने और अधिक सीखने में मदद करेगा। अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। प्रो उमानंदानी जायसवाल ने कहा कि भविष्य आशीर्वाद और सफलता से भरपूर हो। सभी को प्रवेश उत्सव की शुभकामनाए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व्याख्याता करिश्मा यादव, संगीता चंद्रा, कार्यक्रम का संचालन सीनियर छात्रा एनएसटी दीक्षा बौद्ध द्वारा किया गया।