Uncategorized

हसौद आत्मानंद स्कूल हसौद में शपथ लेकर छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश, मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत हुए विविध आयोजन

सक्ती। जिले के हसौद स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डीआर लहरे ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश एवं हम सभी के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकालकर मिट्टी को एकत्रित कर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत लोगों को स्वच्छता जागरुकता के लिए प्रेरित किया गया और सभी को साफ सफाई का अभियान भी चलाने की बात कही। श्री लहरे ने कहा कि हम आज स्वच्छता अभियान का शपथ लेकर आरंभ विद्यालय परिसर से जरूर कर रहे है लेकिन हम सभी को अपने आप में इच्छा शक्ति दिखानी पड़ेगी और हम सभी को अपने अपने घरों से लेकर आप पास के निवासरत परिवार जनों को भी इस अभियान के प्रति सभी को जागरूक करना होगा। जो दिवस की तरह प्रति दिवस चलता रहे, तभी इस अभियान में हम सभी सफल होंगे। इस कार्यक्रम में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने पूरे विद्यालय परिसर के साथ आसपास में सफाई अभियान चलाया। एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षा के मंदिर में शिक्षा देने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त विद्यालय स्टाफ की विशेष सहभागिता रही। साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

हसौद आत्मानंद स्कूल हसौद में शपथ लेकर छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश, मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत हुए विविध आयोजन चौथा स्तंभ || Console Corptech