प्रशिक्षण के बाद श्रमिक बनेंगे आत्मनिर्भर, जीवन में आएगा सुधार, मुर्गी पालन का निःशुल्क प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा। जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में मनरेगा के तहत विभिन्न रोजगार मूलक कार्य संचालित हैं। इसी कड़ी में प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत जिले में 100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले श्रमिकों को ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी जांजगीर के माध्यम से मुर्गी पालन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान संस्थान के निदेशक लक्ष्मीनारायण सिंकू के मार्गदर्शन पर मास्टर ट्रेनर रामाधार देवांगन द्वारा मुर्गी की उन्नत किस्म, रोग नियंत्रण, टीकाकरण, आहार और मुर्गी पालन को लेकर शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाओं की जानकारी दिया जा रहा है। इसी तरह फेकेल्टी अरुण कुमार पाण्डेय और उत्तम कुमार राठौर द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, बैंक खाता का प्रकार, आइसब्रेकिंग, गोपूर का खेल के माध्यम से बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रहीं है। इसके साथ की संस्थान में आयोजित दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण के दौरान सभी किसानों को मुर्गी पालन इकाई कनाई गाँव का भ्रमण कराया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में रितेश कुमार यादव, कमल साहू, लखन बरेठ, प्रदीप साहू, शरद कुमार राठौर, रितेश कुमार बर्मन, शिवम बरेठ, मनीष सिदार, अभिषेक सिदार, पीयूष यादव, कृष्ण कुमार, रुखमणि, सुरुती, दिनेश्वरी चंद्रा, आनंदमति महंत, चित्रा केवट, प्रीति सिदार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।