धीवर समाज की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, महासभा के कार्यकारिणी को भंग करने पर हुई चर्चा
जांजगीर-चांपा। धीवर समाज की एक दिवसीय बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम खोखरा में आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि भरत लाल धीवर पूर्व महासभा अध्यक्ष व घनश्याम ढीमर भू-अधीक्षक रहे। विशिष्ट अतिथि लक्षराम धीवर महासभा कार्यकारिणी सदस्य, मनोहर धीवर महासभा उपाध्यक्ष थे।
मुख्य अतिथियों ने भगवान श्रीराम के चित्रपट पर द्वीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की गई। अतिथियों का स्वागत पुरूषोत्तम धीवर केद्राध्यक्ष खोखरा, नेतराम धीवर अध्यक्ष युवा धीवर इकाई खोखरा एवं साथियों ने फूल माला से किया। बैठक में महासभा के निरंकुश, भ्रष्टाचारी अध्यक्ष, महासभा के महासचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों के विरुद्ध महासभा के 5 वर्ष पूरे होने के बाद भी महासभा के कार्यकाल का हिसाब किताब नहीं देने व महासभा का चुनाव नहीं करने के कारण समाज से कानूनी कार्यवाही करने पर चर्चा की गई। अमृत लाल धीवर अध्यक्ष लोहर्सी रेंज, राजकुमार धीवर बलौदा रेंज, परदेशी धीवर उपाध्यक्ष कोसमंदा रेंज ने अपने अपने विचार रखते हुए समाज का हिसाब किताब व चुनाव करने समर्थन दिया। मुख्य अतिथियों ने स्वजातीय बंधुओं का अभिवादन करते हुए विश्वास दिलाया है कि समाज के पदाधिकारियों से हर हाल में हिसाब लिया जायेगा और समाज के हित को देखते हुए समाज की दुर्दशा को दूर करने व दशा दिशा तय करने निर्णय लिया गया। मंच का संचालन राजेश धीवर को दिया गया। बैठक में नवीन धीवर छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज अध्यक्ष, अक्षय धीवर भोजपुर, संतराम धीवर भूतपूर्व फौजी, प्रकाश धीवर, फंदू धीवर, भागीरथी धीवर, बसंत धीवर, संजू भीष्म, मनोहर धीवर, मनीष भीष्म, नंदलाल धीवर, ताराचंद धीवर, फोटोलाल धीवर, रामकुमार धीवर, हनुमान धीवर, वेदप्रकाश, रामबनवास धीवर सहित बिलासपुर संभाग के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।