प्रेस क्लब नवागढ़ के तत्वावधान में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए एसपी विजय अग्रवाल
जांजगीर चांपा। नवागढ़ स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय में प्रेस क्लब नवागढ़ के तत्वावधान में कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता व शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल में बच्चों ने राजगीत गायन किया। फिर विधिवत् पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की। इसके बाद उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं या कॉलेज में प्रथम आ जाना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए। ऊंचा सोचिए, लक्ष्य बड़ा बनाइए। उन्होंने गुरू पर जोर देते हुए कहा कि सही गुरू बनाइए, जो आपकों सही मार्ग दिखा सकें। उन्होंने नवागढ़ क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास की भी जमकर तारीफ की। लोगों के अंदर आ रहे जागरुकता की भी तारीफ की। प्रेस क्लब नवागढ़ के इस कार्यक्रम के लिए तारीफ की। साथ ही नवागढ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय से आए छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग की सद्स्य ज्योति कश्यप, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, छत्तीसगढ़ भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के सद्स्य नरेंद्र कौशिक, डां. जगदीश बंजारे, बीईओ विजय लहरे, पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के डायरेक्टर विनोद बंसल, प्रेस क्लब नवागढ़ अध्यक्ष राजू सिंह, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे, सचिव जाकिर हुसैन, सदस्य मनीष कर्ष, रमेश कश्यप, महेश्वर शुक्ला, हरि शुक्ला, अजीम खान, शिक्षक राजकुमार जलतारे, नरोत्तम श्रीवास व कॉलेज के शिक्षक सहित बड़ी संख्या में छाए छात्राए उपस्थित रहे।