छत्तीसगढ़सक्ती

नगरदा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए दिलाई गई शपथ, मतदाता जागरूकता के लिए परिवार के साथ ही आसपास के लोगों को प्रेरित करने दिया गया संदेश

मालखरौदा। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्धता अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा के रासेयो इकाई के तत्वावधान में 14 अक्टूबर को महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं अतिथि व्याख्यातागण उपस्थित थे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.पी. कुर्रे ने मतदाता जागरूकता के संबंध मे सभी विधार्थियो को जागरूक होना और घर परिवार में इसकी जानकारी प्रचार करने को कहा। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगण शामिल हुए, जिसमें प्रो. डॉ. अमित कुमार तिवारी, प्रो. अरविन्द जगदेव, प्रो. आशीष दुबे, प्रो. मनोज शायर, प्रो. हेमंत चंद्राकर, प्रो. रवि खुटे, प्रो. दीप्ति राठौर, प्रो. कविता वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम मे रासेयों के सक्रिय कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुन्ना लाल सिदार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करेंगे एवं इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के शैक्षणिक गतिविधियों एवं उनके महत्व के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ज्योति प्रकाश यादव, रुपनारायण, नितेश, अजय, अनुराग, नेहा, वर्षा, टिंकल, तनुजा, फुलेश्वरी, माहेश्वरी, कुसुम, खिलेश्वरी, नेहाल, सूर्यप्रकाश, मधु, अंशु, संदीप, हेमलता, गौरी, प्रिया, अनामिका सहित अन्य लोग मौजूद थे।