छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

बेगलेस डे पर नवदुर्गा पूजा के साथ दशहरा का महत्व बताया गया, जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में नवदुर्गा व बटुक भैरव की हुई पूजा

जांजगीर चांपा। बलौदा में सुरक्षित शनिवार बेगलेस डे बस्ता विहीन कक्षा में जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में नवदुर्गा व बटुक भैरव की पूजा अर्चना करते हुए विजयादशमी दशहरा पर्व की जानकारी प्रदान की गई।

आज शाला में शक्ति, भक्ति, साधना व आराधना का पावन नवरात्रि पर्व के महत्व को बताने के उद्देश्य को लेकर प्राथमिक शाला के छात्राओं ने माँ दुर्गा के नौ रूपों में आकर्षक वेशभूषा पहनकर दुर्गा रूप में उपस्थित हुए साथ ही बटुक भैरव के रूप में देवेंद्र पटेल को स्थापित कर विधिवत पूजन अर्चन करते हुए आरती की गई। नवदुर्गा रूपी छात्रों को भेंट प्रदान करते हुए महाप्रसाद खिलाया गया। प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान के मार्ग दर्शन में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत सचिव शंकर सोनी, शैक्षिक समन्वयक पुनिदास महंत व पुरुषोत्तम कश्यप ने नवरात्र पर्व की महत्ता व कुंवारी कन्या पूजन के परंपरा की जानकारी दी गई। प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने दशहरा पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सावधानी पूर्वक खुशी के साथ त्योहार मनाने की बात कही।नवदुर्गा के रूप में कामिनी, तेजस्वी, डिसा, यामिनी, रुचि, निधि, मधु, अवंतिका, साधना व बटुक भैरव देवेंद्र ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में प्रधान पाठक एल पी देवांगन, मनोज घृतलहरे, राजेंद्र थवाइत, सुरेश महंत, रविशंकर व डी एड प्रशिक्षार्थियों व छात्र छात्राओं की सक्रिय सहभागिता निभाई।