छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
BIG BREAKING: बलौदा के जनरल स्टोर्स से जब्त किया पटाखों का जखीरा, लाखों रुपए के पटाखा जब्त होने की जताई जा रही आशंका
जांजगीर चांपा। इस वक़्त की बड़ी खबर बलौदा से है, जहां बड़ी मात्रा में पटाखा जब्त हुआ है। पटाखा पिकअप में भरकर थाना लाया गया है, जहां लिखा पढ़ी का काम शुरू नहीं किया गया है। बताया जा रहा 42 कार्टून में पटाखा बलौदा के गुप्ता जनरल से जब्त हुआ है। खास बात यह है कि पटाखों के साथ दुकानदार को भी थाना लाया गया था, लेकिन वो स्कूटी में थाना से बाहर निकलकर कहीं चला गया।