कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शेषराज हरबंश का जन समर्थन के लिए जोर शोर से चल रहा प्रचार प्रसार, जनसंपर्क के दौरान तरौद, खरगहनी और कमरीद में मतदाताओं का मिला आशीर्वाद

पामगढ़। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शेषराज हरबंश अपने जन समर्थन के लिए प्रचार प्रसार जोर शोर से कर रही है। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शेषराज हरबंश ने 27 अक्टूबर को जन समर्थन के तहत ग्राम तरौद, खरगहनी और कमरीद में गली – गली घर – घर जाकर माताओं, बहनों, बुजुर्गो और युवाओं से मिलकर आने वाले 17 नवंबर को पंजा छाप पर बटन दबाकर जीत दिलाने के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शेषराज हरबंश को आशीर्वाद देते हुए अपना जन समर्थन दिया। गांव गांव में युवा मितान क्लब के युवाओं द्वारा जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से मिलकर किसानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितनिनों के हितैषी सरकार को जीताने की अपील किया गया।
