Uncategorized
अज्ञात वाहन की ठोकर से गाय हुई घायल, मानवता का परिचय देते हुए कुछ लोगों ने कराया उपचार
खरसिया सरवानी मार्ग में एक अज्ञात वाहन ने गाय को ठोकर मारा और वहा से फरार हो गया। सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान मानवता का परिचय देते हुए सरवानी के कार्तिकेश्वर जायसवाल (शिक्षक), ओमप्रकाश जयसवाल, राघवेंद्र जायसवाल पानी और खाने का आहार और मलहम लगाने के बाद गांव सरवानी में ही रहने वाले पशु चिकित्सक रमेश जायसवाल को सुबह 6 बजे उपचार के लिए बुलाए। उनके उपचार करने के दौरान गाय की हालत में सुधार हुआ।