छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सिवनी चांपा के बूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन, डॉ. चरणदास महंत के पक्ष में काम करने बनी रणनीति

जांजगीर-चांपा। चांपा से लगे सिवनी गांव के बूथ क्रमांक 9 से 14 तक के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई, जिसमें सक्ती विधानसभा सीट से प्रत्याशी व कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. चरणदास महंत के पक्ष में काम करने की रणनीति तैयार की गई। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. इब्राहिम मेमन, नम्रता नामदेव, दीपक बरेठ, पूर्व सरपंच पूजा राठौर, रमा राठौर, रामभरोस यादव, चंद्रभान पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, आशीष राठौर, कैलाश वैष्णव, विमला बाई सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन में मो. इब्राहिम मेमन ने लोगों से कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार है। पहले पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों के हितों की चिंता करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया। उन्होंने फिर से कांग्रेस की सरकार बनाकर लोगों के उत्थान में दिशा में काम करने की अपील की।