छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा 15 को, अब बड़े नेताओं की चांपा में टिकी नजर

जांजगीर-चांपा। चुनाव के अंतिम दौर में बड़े नेताओं की नजर अब चांपा में टिकी है। यही वजह है कि भाजपा व कांग्रेस के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कल जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी सभा चांपा में होगी तो वहीं 15 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करने चांपा आएंगे। जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा भालेराय मैदान में सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी।