छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

शांतिपूर्ण मतदान करने में अपनी भूमिका निभाने वाले सभी का शेषराज हरबंश ने जताया आभार

जांजगीर-चांपा। विधानसभा निर्वाचन में पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शेषराज हरबंश ने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं, आम जनता, सामाजिक संस्थाओं, मीडिया सहित जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

लोकतंत्र के पर्व में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल और सभी अनुषंगी संगठनों के प्रति श्रीमती हरबंश ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। पूरे चुनाव प्रचार में एवं मतदान दिवस तक हर कदम पर साथ देने वाले समस्त पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनता,सामाजिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं एवं मीडिया के प्रति भी उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने में लगे जिला प्रशासन, मतदान दल, सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन एवं कर्मियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।