Uncategorized

जांजगीर के ज्ञान भारती स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल आनंद मेला

जांजगीर चांपा। ज्ञान भारती स्कूल जांजगीर में बाल आनंद मेला बड़े ही धूम -धाम से मनाया गया। स्कूल के संचालक आरसी, पाण्डेय, प्राचार्या सीमा कश्यप (हिंदी माध्यम ), गणेशराम जांगड़े (इंग्लिश माध्यम), शाला प्रबंधक देवेंद्र राठौर, गीतेश राठौर, आरके. जैन, रूपलता सोनी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती और पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में बच्चो ने अपने मनपसंद का स्वनिर्मित व्यंजन पानी पूरी, भजिया, समोसा, मोमोस, चाट, जलेबी, आइस्क्रीम, मंचूरियन, कटोरी चाट, जरी चना, चाकलेट इडली, गेम इत्यादि का स्टॉल लगाया तथा छोटे बच्चे फैंसी ड्रेस में मनमोहक लग रहे थे। कक्षा 6 से 12 के बच्चो के द्वारा मतदाता, स्वच्छता, प्राकृतिक सौंदर्य थीम पर पोस्टर बनाया गया। संस्था के संचालक आरसी .पाण्डेय के द्वारा सभी बच्चो को शुभकामना दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा।