छत्तीसगढ़सक्ती

सेजेस हसौद में उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने लगाया आनंद मेला, बच्चों ने लगाए खाने पीने के कई स्टॉल

जांजगीर चांपा। हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल हसौद में आनंद मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने चाट ,गुपचुप, समोसे, मोमोस, चाउमीन, मंचूरियन, बड़ा भजिया सहित विभिन्न स्टॉल लगाकर आनंद मेला में भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निर्मल सिन्हा पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य, हेम बाई साहू सरपंच हसौद ,मनबोध साहू सरपंच प्रतिनिधि, देवा लहरे , नरेंद्र भारद्वाज सरपंच पिरदा प्राचार्य डी आर लहरे मंचस्थ थे। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया साथ ही विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश दिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टालों को निरीक्षण करते हुए व्यंजनों का आनंद उठाया। इस बीच गणमान्य नागरिकों,पालकों तथा अन्य स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने आनंद मेला में पहुंच कर विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन किया। आनंद मेला में क्रीड़ा अधिकारी सोहन यादव ने छात्रों से फन गेम्स कराया। प्राचार्य डी आर लहरे ने समस्त आगंतुकों का आभार जताया साथ ही विद्यार्थियों को बेहतरीन आयोजन के लिए शुभकामना तथा बधाई प्रेषित किया। आनंद मेला में सामान्य प्रशासन कार्यक्रम अधिकारी के रूप में वरिष्ठ शिक्षक अरुण कुमार जायसवाल कार्यक्रम प्रभारी के रूप में शिक्षक विनय रात्रे, सुनील भारद्वाज निमिषा कंवर, वैशाली गौरहा, ज्योति पांडेय, शिवानी ठेठवार तथा कार्यक्रम की व्यवस्था में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गिरधारी नारायण साहु तथा अभिषेक पांडेय ने किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।