छत्तीसगढ़बिलासपुर

चोरी के दर्जन भर मामलों में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी को गिरफ्तार कर पहुंचयाया सलाखों के पीछे

बिलासपुर। चोरी के विभिन्न प्रकरणों में कोनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रात में गश्त के दौरान संदिग्ध हालत में मिला आरोपी दर्जन भर चोरी के मामलों का सरगना निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

पुलिस के अनुसार कोनी थाने में जगन्नाथ बंजारे के घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस बीच थाना क्षेत्र मे पेट्रोलिंग टीम के साथ प्रकरण के आरोपी को रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध हालत मे मिले, जिससे कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी छोटू यादव ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने थाना सरकंडा क्षेत्र में हुई चोरी के 12 प्रकरणों तथा थाना चकरभाठा क्षेत्र के 02 चोरी तथा अन्य मामले में संलिप्त होना स्वीकार किया। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि अशोक चौरसिया, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक प्रकाश तिवारी, शैलेन्द्र साहू, मनीष जायसवाल, नवल तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, संतोष साहू आदि शामिल रहे।