छत्तीसगढ़

सरायपाली पुलिस ने बरामद किया 40 लाख का गांजा, नाली में छिपाकर रखा था 80 किलो गांजा, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सौरभ सतपथी@सरायपाली। पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 80 किलो गांजा बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। बदमाशों ने गांजे को ग्राम खपरीडीह स्थित वन विभाग के नर्सरी के पास नाली में छिपाकर रखा था।

सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खपरीडीह स्थित वन विभाग नर्सरी के पास नाली में ग्राम खपरीडीह का राधेश्याम कलेत एवं ग्राम कसलबा के अशोक सोना ने बड़ी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा हैं और उसे इधर-उधर खपाने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर सरायपाली पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस ने टीम तैयार कर दबिश दी और दोनों को पकड़कर पूछताछ की, तब उन्होंने छिपाए गांजे का पता बताया। पुलिस की टीम ने उनके कब्जे से हरे रंग के प्लास्टिक पैकेट में 80 पैकेट गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है। सरायपाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।