छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री ने सिवनी से जगदल्ला तक बनने वाली नवनिर्माण सड़क का किया भूमि पूजन

सुरेश कुमार यादव@जांजगीर चांपा। सिवनी से जगदल्ला मार्ग का टेंडर जारी होने के बाद भी जमीन अधिग्रहण होने के कारण राशि वापस जा रही थी लेकिन लगातार जिला पंचायत सदस्य के प्रयास के कारण आज वह रोड पूर्ण होने जा रही है जिला पंचायत सदस्य ने प्रेस में बताया कि तहसीलदार एसडीएम पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से लगातार रोड के संबंध में संपर्क करने के करण आज मार्ग पूर्ण होने जा रहा है जैसे कि जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि कोई कार्य सभी की हित में हो उसे कार्य को पूर्ण करने की मन में जिद हो और वह पूर्ण हो जाए तो बहुत खुशी होती है।