सड़क पर गिरे बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने वाले डॉयल 112 के कर्मचारी और पत्रकार का एसपी ने किया सम्मान
जांजगीर-चांपा। सड़क पर बेहोश पड़े बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिशाल पेश करने वाले डॉयल 112 के कर्मचारी शंकर यादव और पत्रकार प्रकाश रात्रे का एसपी विजय अग्रवाल ने न केवल सराहना की, बल्कि प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।
आपकों बता दें कि बिलासपुर से जांजगीर आ रहे प्रकाश रात्रे ने एनएच 49 बनारी गांव के पास एक बजुर्ग को सड़क पर गिरा देखकर वहां रूका और बुजुर्ग को सड़क किनारे पहुंचाकर डॉयल 112 को कॉल किया। कुछ ही देर में डॉयल 112 वाहन वहां पहुंचा और डॉयल 112 के कर्मचारी शंकर यादव ने सड़क किनारे बेहोशी की हालत में बैठे बुजुर्ग को पहले पानी पिलाया, फिर उसे अपनी गोद में उठाकर वाहन में बैठाया और जिला अस्पताल पहुंचाया। इतना ही नहीं, शंकर यादव ने बुजुर्ग को फिर अपने गोद में उठाकर जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया। पुलिस और पत्रकार की इस मानवीय पहल से बुजुर्ग की जान बच गई। इसकी खबर मिलते ही एसपी विजय अग्रवाल ने पुलिस और पत्रकार के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और दोनों का प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मान किया।