छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए… डॉ सुरेश देवांगन, सिवनी भदरा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

सुरेश कुमार यादव@जांजगीर चांपा। खिलाड़ियों को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। चूंकि खेल में जय और पराजय तो होती ही है। ये बातें ग्राम सिवनी भदरा अमलडिहा में जय मारुती दल द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी डॉ सुरेश देवांगन ने मुख्य अतिथि की आसंदी से ब्यक्त किया।

उन्होंने विजेता टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह का खेल प्रतिवर्ष होना चाहिए। इस मौके पर रामदयाल यादव, दाऊराम मन्नेवार, होरीलाल मन्नेवार, पंच तिहार सिंह, दिनेश कश्यप, भूपेश कश्यप, संजू केवट, तुषार कश्यप, रुपेश राठौर, अनिल मन्नेवार, भागीरथी कश्यप, राकेश मन्नेवार, लालाराम कश्यप, अंशु, अरुण, तथा जिले के कई गाँव के प्रतिभागी उपस्थित थे।

अमलडीहा के टीम ने मारी बाजी.
सिवनी भादरा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कोरबा जिले के अमलडीहा के जय मारुती दल ने बाजी मारी। वहीं दूसरा पुरुस्कार अमादहरा, तीसरा ठाड़कपुर, चौथा पुरुस्कार सिवनी चांपा को मिला। प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले जय मारुती कबड्डी टीम ने जिला और राज्य स्तर पर कई पुरुस्कार प्राप्त कर चूके हैं।