Uncategorized
पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को नमन, जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया
बलौदा। जनपद प्राथमिक शाला चारपारा मे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया. सर्वप्रथम नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पमाला से पूजन करते हुए आजादी के महासंग्राम पर गरमदल के अग्रणी नेताजी के क्रांतिकारी विचारों से अवगत कराते हुए घोष वाक्य तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा बताया गया. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का गठन कर हजारों क्रांतिकारियों को शामिल कर अंग्रेजो के छक्के छुड़ाये. इस पर प्रधानपाठक नरेश गुरूद्वान ने प्रकाश डाला. कक्षा पांचवी की छात्रा निधि ने भी नेताजी के जीवनी पर निबंध प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मनोज घृतलहरे, राजेंद्र थवाईत, पुरुषोत्तम कश्यप, सुप्रिया महिलाने, डी एड प्रशिक्षार्थि सारिका, तृप्ति, आकांक्षा, रीना, सरिता, नलिनी व छात्र- छात्राएं शामिल हुए.