छत्तीसगढ़सक्ती

स्कूली छात्रा पर मधुमक्खी के झुंड ने किया हमला, तुषार गांव के एक पत्रकार ने दिखाई मानवता, छात्रा को मधुमक्खी से बचाकर पहुंचाया अस्पताल

जैजैपुर। आत्मानंद स्कूल की छात्रा रोशनी चंद्रा साइकिल से सुबह कोचिंग सेंटर जा रही थी, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर  हमला कर दिया। वह बच्ची साइकिल छोड़ भागी, लेकिन मधुमक्खियों के झुंड ने उसके पूरे शरीर पर डंक मरना शुरू कर दिया। रोशनी चंद्रा बीच सड़क पर जान बचाने के लिए चिल्ला रही थी, लेकिन कोई उसकी सहायता करने आगे नहीं आ रहे थे। इसी दौरान उसी रास्ते से जा रहे तुषार निवासी पत्रकार अनिल चंद्रा भी गुजर रहा था। उसने देखा कि एक लड़की बीच सड़क पर चिल्ला रही है, उसे बचाने के लिए तुरंत अपना जैकेट उतार कर उस बच्ची के शरीर को ढक दिया, ताकि मधुमक्खी और ज्यादा डंक ना मार सके। लेकिन झुंड ने बच्ची के साथ साथ पत्रकार के शरीर पर भी डंक मारना शुरू कर दिया। फिर भी उसने उस बच्ची के साथ खुद को बचाते हुए पैदल भागकर संस्कार स्कूल के संचालक के पास पहुंचा। स्कूल के संचालक काशीराम चंद्रा ने बच्ची और पत्रकार के शरीर पर लगे मधुमक्खी के डंक को निकाल कर बच्ची के परिवार को फोन कर जानकारी दी। पत्रकार अनिल चंद्रा ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में ले जाकर उचित इलाज कराया और उसे परिजनों को सौंपा।