अनिल चन्द्रा@जैजैपुर। राजीव गांधी स्टेडियम विशाखापत्तनम में चल रही 7वीं अंतर्राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में सक्ती जिले के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा, जिसमें जिले के जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत छोटे से गांव शिकारीनार की रहने वाली कुमारी आकांक्षा चंद्रा (15 वर्ष) ने सिल्वर मेडल हासिल कर ना सिर्फ अपने माता-पिता एवं प्रशिक्षक, बल्कि अपने गांव और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। गौरतलब है कि कुमारी आकांक्षा चंद्रा पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकी हैं। उसकी इस उपलब्धि पर उनके प्रशिक्षक, माता-पिता एवं उनके मित्रों ने हर्ष व्यक्त व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनको बधाई दी है।