छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कोसमंदा में मुकुट पूजन के साथ श्री कृष्णलीला प्रारंभ, गांव का मड़ई मेला इस बार 21 फरवरी को लगेगा

सुरेश कुमार यादव@कोसमंदा। गांव मे बाल समाज रास लीला मंडली के द्वारा श्री कृष्ण लीला का प्रारम्भ 11 फरवरी रविवार को हुआ। जिसमें प्रथम गणपति जी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वातिवाचन करके 33 कोटि देवी देवता का आह्वान पूजन कर मुकुट पूजन कर शुभारम्भ हुआ। भगवताचार्य मोरध्वज वैष्णव महाराज के द्वारा सपन्न कराया गया

इस लीला के माध्यम से धर्म तंत्र हिंदुत्व के प्रचार प्रसार के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण चंद्र जी के जन्म से कंस वध तक नागलिला के साथ मड़ाई मेला का आयोजन होगा जो यह लीला लगातार 11 दिन तक चलेगा।लीला मंडली धार्मिक कार्यों के अलावा सामाजिक व ग्राम विकास कार्यों में हमेशा से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते आई है। समिति के मैनेजर ने बतलाया कि समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रथम अंक पाने वाले बच्चो को सम्मानित किया जाता है इस वर्ष भी 8वी,10वी व कक्षा 12 वी में प्रथम स्थान रखने वाले बच्चों को उनके माता-पिता सहित सम्मानित किया जावेगा।

मड़ाई मेला का आयोजन 21 को
12 दिनों तक चलने वाले इस महारास लीला में 21 फरवरी को शाम 5 बजे तलहा तालाब में भब्य नागलीला की झांकी दिखाया जाएगा।इसके लिए व्यापारी बंधु समय से पहले आकर समिति से सम्पर्क कर अपनी स्थान सुरक्षित करने का आग्रह किया गया है ।

पीढी दर पीढ़ी चली आ रही है यह लीला मंडली
समिति के संरक्षक श्री रामदास वैष्णव ने बताया की यह मंडली 100 वर्षो से पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है ।इसमें 12 वर्ष से लेकर 85 वर्ष तक के सदस्य सामिल है।यही कारण है यह लीला हर वर्ष ग्राम कोसमन्दा में खेली जाती रही है।मुख्य रूप से तिरिथ कौशिक, राम लाल यादव,रामनाथ बरेठ,दया राम बरेठ,बोध राम राठौर, महादेव कौशिक,बच्चन कौशिक,पिरु बरेठ,गेंद राम बरेठ,राम रतन ,राजेन्द्र यादव,दाऊ राम राठौर, छेदु बरेठ,विजय यादव,अनिल राठौर, भरत कौशिक,शांति लाल बरेठ,हरेन्द्र यादव,मोरध्वज वैष्णव, कृष्णा वैष्णव, मोहन यादव,भागवत राठौर, केशव कश्यप, रामदास वैष्णव, सुरेश यादव सहित बडी संख्या में जुटे हुवे है।