उमेश साहू@सक्ती। एसपी अंकिता शर्मा ने चरित्र सत्यापन को सरल बनाने की दिशा में सराहनीय पहल की है। अब लोग घर बैठे ईमेल के जरिए पुलिस वेरीफिकेशन करा सकते हैं। इसके लिए एसपी ने ईमेल भी जारी किया है।
सक्ती में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चरित्र सत्यापन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। आमजनों के लिए चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया बेहद सुगम एवं सरल बनाई जा रही है। चरित्र सत्यापन के लिए आवेदकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा थाना में जाने के बजाय ई-मेल आईडी sp-sakti@cg.gov.in में आवेदक का आवेदन, परिचय पत्र, फोटो तथा शपथ पत्र मेल करने के पश्चात 10 दिवस के अंदर चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। इस नई व्यवस्था के शुरू होते ही महज एक दिन में कुल 32 आवेदन चरित्र प्रमाण पत्र ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुए। इसमें 29 आवेदकों को चरित्र प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। उक्त कार्य को संपादित करने में निरी. प्रवीण राजपूत, आर.धरम कश्यप एवं जिला विशेष शाखा सक्ती स्टाप की महत्वपूर्ण भूमिका है।