छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

श्री श्याम बाबा सेवा समिति चांपा के अध्यक्ष बने योगेश अग्रवाल बाबू

जांजगीर–चांपा। हारे के सहारे खाटू वाले श्री श्याम बाबा की महिमा अपरंपार है। चांपा के मोदी चौक में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का भव्य मंदिर स्थित है, जहां भक्तों की अटूट आस्था है। श्री श्याम बाबा सेवा समिति चांपा में पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ। समिति में नए अध्यक्ष के रूप में योगेश अग्रवाल बाबू को अध्यक्ष पद की जवाबदारी दी गई है। योगेश अग्रवाल बाबू को श्री श्याम बाबा सेवा समिति चांपा के अध्यक्ष बनने पर इष्ट मित्रों सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।