

खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म शिवांस मिनरल्स और आदया टेलीकॉम गंज पीछे के संचालक नटवर मित्तल जगदीश मित्तल कमल मित्तल की माता श्रीमती वृंदा देवी मित्तल पति स्वर्गीय भीमसेन मित्तल का निधन कल गुरुवार की सुबह हो गया। ये पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। इनके 3 लड़के और दो लड़कियां नाती नातिन पोता पोती से भरे पूरे परिवार को छोड़कर परलोक सिधार गई । इनके पार्थिव देह की अंतिम यात्रा निवास स्थान सावंल किशोरी चौक से निकालकर स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इनको मुखाग्नि इनके बड़े पुत्र नटवर मित्तल ने दी। वृंदा देवी काफी मिलनसार और धर्मपरायण महिला थी इनकी धर्मकर्म पूजा पाठ में गहरी आस्था थी।