खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़।

बाल विवाह रोकथाम के लिए किया गया जागरूक, रैली एवम पोस्टर्स के माध्यम से ग्रामीणों को दी गई जानकारी

रायगढ़। जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त रायगढ़ अभियान के तहत् गुरुवार को महिला एवम बाल विकास विभाग ,भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, यूनिसेफ तथा वी द पीपल व सर्व संबंधित विभाग के संयुक्त प्रयास से ग्राम भद्रापाली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को संकल्प दिलाते हुए ग्राम पंचायत से बाल विवाह रोकथाम रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान पोस्टर लेखन के माध्यम से भी जागरूकता संदेश दिया गया। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ रायगढ़ द्वारा प्याऊ घर में विगत एक माह से भीषण गर्मी में आम राहगीरों को शीतल जल पिलाया जा रहा है तथा इसी दौरान आम राहगीरों को बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताकर जागरूक एवम प्रेरित किया जा रहा है। इस जागरूकता मुहिम में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स से जिला सचिव विकास कुमार तिवारी, जिला संगठन आयुक्त जितेंद्र कुमार डनसेना,सहायक जिला संगठन आयुक्त आर. डी चौधरी, सुश्री खुशबू चंद्राकर(CHO) गणपत महंत(ग्राम चौकीदार) प्रशांत प्रधान, वी द पीपल, यूनिसेफ के जिला समन्वयक सहित सावित्री, रंजू, तुलसी, पायल, रीना, खुशबू, अंकुर,खुशीराम, दिव्या,गरिमा सक्रीय महिला समूह शामिल होकर सहयोग प्रदान किए।