छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

किसान स्कूल में छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन आज, अंचल के प्रसिद्ध साहित्यकारों का होगा जमावड़ा


जांजगीर चांपा।  पत्रकार स्व कुंजबिहारी साहू की तृतीय पुण्यतिथि पर किसान स्कूल बहेराडीह में आज रविवार 5 मई को दोपहर 4 बजे छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के नौ कवि शामिल होंगे। जिसमें अरुण कुमार तिवारी जांजगीर, शरद यादव सीपत बिलासपुर, श्रीमती चित्रलेखा तिवारी बिलासपुर, श्रीमती सोमप्रभा नूर कोटा बिलासपुर, कौशल दास महंत मौहाडीह बाराद्वार, बालमुकुन्द श्रीवास रतनपुर, अनुभव तिवारी खोखरा जांजगीर,ललित उपाध्यक्ष जांजगीर और हेमंत यादव खरौद पामगढ़ आदि प्रमुख हैं। किसान स्कूल परिवार ने जिले के प्रगतिशील किसान, सामाजिक कार्यकर्ता, बिहान क्रेडर्स तथा साहित्य के प्रेमियों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।