चांपा के मतदान केंद्र 34 में दिखेगी कोसा, कांसा, कंचन व तिरंगे की झलक, तीसरे चरण के लिए कल होगा मतदान

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में कल मंगलवार 7 मई को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित एवं आकर्षित करने के लिए विभिन्न थीमों पर 11 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन आदर्श मतदान केन्द्रों में आकर्षक ढंग से साज-सज्जा की गई है।

जांजगीर-चांपा विधानसभा अंतर्गत चांपा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मतदान केंद्र क्रमांक 34 को कोसा, कांसा व कंचन की थीम पर सजाया गया है। मतदान केंद्र के गेट को फूलों से सजाया गया है। आदर्श मतदान केंद्र के गेट में प्रवेश करते ही दोनों ओर फूलों की आकर्षक साज सज्जा नजर आएगी। थोड़ा आगे जाने पर आकर्षक सेल्फी बूथ की व्यवस्था की गई है, जहां मतदान के बाद वोटर अपना सेल्फी ले सकेंगे। यहां प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था है, जहां आए वोटरों को तिरंगा का अहसास होगा। जहां मतदान होना है, उस कक्ष में बहुत ही आकर्षक ढंग से साज सज्जा की गई है।

दीवारों पर नृत्य कला उकेरा गया है। तो वहीं कोसे का कोकुन और चरखा का भी प्रदर्शन किया गया है। मतदान केंद्र के भीतर को तिरंगे की थीम पर सजाया गया है, जहां प्रवेश करते ही वोटरों को देशभक्ति का अहसास होगा। इस मतदान केंद्र में वोटरों के लिए प्रतिक्षालय की भी व्यवस्था की गई है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए वोटरों के लिए विशेष तौर पर प्रतिक्षालय बनाया गया है, जहां पेयजल की व्यवस्था है। कलेक्टर के निर्देश पर चांपा एसडीएम नीरनिधि नंदेहा, नगरपालिका सीएमओ और शिक्षक भास्कर शर्मा की देखरेख में इस मतदान केंद्र को आकर्षक और आदर्श बनाया गया है।
