खरसियाछत्तीसगढ़

खरसिया  में बच्चों को सनातन धर्म की शिक्षा, 12 मई को प्रारंभ हुई कक्षा, नन्हें बच्चे सनातन की समझ रहे बारीकी

खरसिया। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा खरसिया के द्वारा धर्म की नगरी “खरसिया” में पहली बार सनातन धर्म की निःशुल्क क्लास लगाई गई। 12 मई को क्लास की शुरुवात हुई।

नन्हे कदम सनातन की ओर मतलब छोटे बच्चों को अपने धर्म की ओर ले कर जाना उनका एक सपना था और काफी लंबे समय से वह ये सोच रही थी इसको साकार करने का। समिति के बाक़ी सभी सदस्यों, श्याम कुटुंब परिवार एवं नगर के छोटे बच्चों की सहायता से यह चार दिवसीय प्रोग्राम को सफल बनाने की कोशिश जारी है। प्रथम दिवस की क्लास में लगभग 55 बच्चो ने हिस्सा लिया उम्मीद है ये संख्या आगे और बढ़ती जाएगी। समिति का मानना है कि जिस प्रकार एक बड़े छाँवदार वृक्ष बनने कि लिए उसकी जड़ो की पकड़ की मज़बूती ज़रूरी है, ठीक उसी प्रकार, धर्म की पकड़ के लिए छोटे बच्चों की धर्म के प्रति नींव मज़बूत होनी ज़रूरी है। भविष्य में भी समिति के द्वारा सनातन धर्म के प्रचार के लिए अन्य प्रोग्रामों का आयोजन ज़रूर किया जाएगा। अध्यक्ष ऋतु अजय बंसल ने रायगढ़ से पधारे रानू महाराज और खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा का शाल श्री फल और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। समिति सचिव रीना गर्ग कोषाध्यक्ष संगीता नूतन अन्नू गर्ग, शारदा मंत्री, मीनू मित्तल रेखा गर्ग, अंजू नरेश, हेमा अग्रवाल ने भी स्वागत सत्कार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।