छत्तीसगढ़राज्य एवं शहररायपुर
एनएच गोयल स्कूल रायपुर में सीबीएसई 10वीं की छात्रा ख्याति सोनकर ने 92 फीसदी अंक लाकर बढ़ाया स्कूल और जिले का मान
रायपुर। स्थानीय एनएच गोयल स्कूल में सीबीएसई कक्षा 10वीं में अध्ययनरत छात्रा ख्याति सोनकर ने 92 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल और परिवारजनों का मान बढ़ाया है। ख्याति सोनकर वनिता सोनकर व राजेश सोनकर की सुपुत्री है। ख्याति ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। वो भविष्य में सिविल सेवा की परीक्षा में सफल होकर देश की सेवा करना चाहतीं है। ख्याति सोनकर ने भावी छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत किया जाए तो मंजिल हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। सफलता का यही मूलमंत्र है, जिसे हर किसी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। ख्याति की इस उपलब्धि पर स्कूल परिवार और परिवारजनों व मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।