छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

ब्राह्मण नारी नवचेतना मंच जांजगीर ने मनाया मातृत्व दिवस, मां की ममता को सभी ने शब्दों में पिरोया

जांजगीर चांपा। ब्राह्मण नारी नवचेतना मंच जांजगीर द्वारा मंच की सक्रिय सदस्य किरण पाण्डेय के निवास स्थान में मातृत्व दिवस मनाया गया। सभी सदस्यों द्वारा केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी गई।

किरण पाण्डेय एवं नीलू शर्मा ने कहा कि एक बच्चे को जन्म देने से लेकर उसे एक अच्छा इंसान बनाने तक सभी पड़ावों में माँ बच्चों के जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाती है। ये केवल माँ ही है जो अपने बच्चे के चरित्र और पूरे जीवन को आकार देती है। सभी माँ अपने बच्चे की वृद्धि और विकास में महत्वपूर्णं भूमिका अदा करती है। वो हर एक चीज का ध्यान रखती है जो उसके बच्चे की जरुरत हो। माँ के त्याग, समर्पण और प्रेम को इंगित करता ये दिवस बहुत महत्वपूर्ण है । ब्राह्मण नारी नवचेतना मंच के सदस्यों ने उपनयन संस्कार आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रेस मीडिया, परशुराम आयोजन समिति, आचार्य राजकुमार मिश्रा, बटुकों के परिजन, उपस्थित विप्रजन का आभार व्यक्त किया है । समिति की सक्रिय सदस्य नीलू शर्मा के सुपुत्र सुयश शर्मा को एस. एस. सी की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर सी. बी.आई में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने पर ब्राह्मण नारी नवचेतना मंच ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है ।इस अवसर पर वीना शर्मा,नीरा शर्मा,सीता पाण्डेय,जयश्री शर्मा,नीलू पाण्डेय,जयंती दुबे,अलका शर्मा,आशा दुबे,निशा मिश्रा, नीलू शर्मा,अनिता मिश्रा,पूर्णिमा शर्मा,किरण पाण्डेय,अनुराधा शुक्ला, प्रियंवदा पाण्डेय,शालिनी शर्मा,विद्योत्तमा गौरहा,नम्रता शर्मा, जुही गौरहा,साक्षी शर्मा उपस्थित थे ।