छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुर

जांजगीर शहर में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ का संभागीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह कल, विभिन्न समस्याओं पर होगी चर्चा

जांजगीर-चांपा। प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ का संभागीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 25 मई को जांजगीर के कर्मचारी भवन में आयोजित होगा। प्रदेश अधिकारी, कर्मचारियों संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विहारी लाल पटेल एवं प्रांतीय संगठन सचिव शिव कुमार देवांगन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि संगठन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान करने के उपरांत अधिकारी कर्मचारियों की कार्यालयीन समस्याओं को लेकर संभागीय अधिवेशन का आयोजन  प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया की अध्यक्षता में होगा।

संभागीय अधिवेशन में डीए, ऐरियर की राशि का भुगतान, लिपिकों एवं अन्य कर्मचारियों की वेतन विसंगति, संविदा, दैनिक वेतन तथा कलेक्टर दर पर कार्यरत अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 2200/- ग्रेड पे लागू करने, चार स्तरीय समय मान वेतन मान लागू करने, सेवानिवृत्ति पर 300 दिवस का अवकाश नगदी करण स्वीकृति करने, नियुक्ति दिनांक से पुरानी पैंशन योजना का लाभ देने तथा पूर्ण पेंशन के लिए सेवा अवधि 25 बर्ष करने आदि सभी मुद्दां को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने जिला जांजगीर- चांपा से हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया जाएगा। कर्मचारी नेताओं द्वारा जांजगीर- चांपा, विलासपुर, सारंगढ, बिलाईगढ, सक्ती, रायगढ़, जीपीएम जिलों के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, अभिदाताओं एवं प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के ग्रुप में जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई को प्रासंगिक बनाने में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया है।