सक्ती। हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 27 मई से 29 मई 2024 तक द्वितीय चरण का तीन दिवसीय समर कैम्प आयोजन किया गया। इस आयोजन में 25 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। समर कैंप में मुख्य रूप से रंगोली, चित्रकला, डांस, केयर फॉर नेचर, आर्ट म्यूजियम, मिनी लाइब्रेरी, फन गेम, वोकेवलरी डेवलपमेंट, योगा, एक्सरसाइज, मेडिटेशन, फायर ल, पब्लिक स्पीकिंग इन इंग्लिश, मैजिक विद साइंस जैसे रोचक विषयों को शामिल किया गया।
साथ ही बच्चों को कविता, गीत संगीत, नाटक का अभ्यास कराया गया।समर कैंप का सफल आयोजन विद्यालय के प्राचार्य गिरधारी नारायण साहू के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय द्वारा कैंप आयोजित किया गया है, विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की बौद्धिक तथा रचनात्मक क्षमता का विकास होता हैं। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को सहज ढंग से अभ्यास कराया जिससे विद्यार्थी अपनी कौशलों का प्रदर्शन बेहतर ढंग से कर पाए। समर कैम्प के अंतिम दिवस विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट, चित्र, रंगोली आदि को विद्यालय के प्राचार्य, प्रशिक्षकों तथा शिक्षकों ने अवलोकन कर विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा व सराहना की। समर कैंप को सफल बनाने में शिक्षकगणों में विजय पटेल, धजराम लहरे, विनय रात्रे, श्रीमती मालती तिवारी, श्रीमती चंद्रिका टण्डन, श्रीमती भारती कश्यप, आयुष दुबे,
मिलाप सिंह मल्होत्रा, सेवक प्रधान, समीर गबेल, श्रीमती ज्योति पांडेय,शिवानी ठेठवार, मधुरिमा टंडेल, पूजा खरे, ईशा एक्का का विशेष योगदान रहा।