छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक परमेश्वर स्वर्णकार के सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन व सम्मान समारोह आयोजित

जांजगीर चांपा। शिक्षा के क्षेत्र में राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत परमेश्वर स्वर्णकार सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक शाला खिरसाली पारा चांपा शिक्षा विभाग में अपनी अर्धवार्षिकी आयु 62 वर्ष की सेवा समाप्ति निर्बाध रूप से पूर्ण करते हुए आज 31 मई को आधिकारिक तौर पर शासकीय शिक्षकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए।

इस दौरान उन्होंने 44 वर्षों की शिक्षकीय सेवा पूर्ण की। इस अवसर पर उनके कर्तव्य स्थल शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा में समारोह पूर्वक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अभ्यागत परमेश्वर स्वर्णकार सहित विशिष्ट अतिथि एम.डी.दीवान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह,  बीआरसी बम्हनीडीह, रामकिशोर शुक्ला सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जाँजगीर चांपा, धन्य कुमार पांडेय जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का काव्यमय संचालन करते हुए शिक्षक एवं साहित्यकार रविंद्र द्विवेदी ने शिक्षकीय सफर की खूबियों और उपलब्धियों का संक्षिप्त परिचय देते हुए उपस्थित सभा को बारी बारी से पुष्प गुच्छ, पुष्प हार, कलम शाॅल, श्रीफल, उपहार से श्री स्वर्णकार का अभिनंदन करने के लिए आमंत्रित किया। अपने उद्बोधन में शुक्ला जी ने साथ साथ शिक्षकीय सेवा का जिक्र करते हुए सुनहरे पलों की यादें साझा की। उनके परतंत्र से स्वतंत्र होने के हास्य व्यंग्य से सभा ठहाकों से गूंज उठा। उन्होंने स्वर्णकार जी के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उज्जवल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। बम्हनीडीह बीआरसी ने अपने अलग अंदाज में श्री स्वर्णकार को ब्रांड एंबेसडर की संज्ञा प्रदान करते हुए शिक्षा, स्काउट, सामाजिक सहभागिता इत्यादि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। बीएओ एमडी दीवान ने उनके स्वत्वों के भुगतान की त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की। धन्य कुमार पांडेय ने संगठन की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनके गौरवपूर्ण शिक्षकीय सेवा के लिए बधाई एवं स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। राज्यपाल पुरूस्कृत बोधीराम साहू जिला सचिव छग टीचर्स एसोसिएशन ने कविता के माध्यम से श्री स्वर्णकार का अभिनंदन एवं उनके कार्यों का गुणगान किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। राज्यपाल पुरस्कार,  राष्ट्रपति पुरस्कार, डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा सम्मान स्काउट गाइड सेवा सम्मान इत्यादि क्षेत्रों में अनेकानेक उपलब्धियों से परिपूर्ण मुख्य अभ्यागत श्री स्वर्णकार ने अपने उद्बोधन में प्रारंभिक सेवा से लेकर प्रभारी प्राचार्य, संकुल प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण कर्तव्यों के निर्वहन का जिक्र करते हुए सेवाकालीन साथियों को स्मरण किया। स्नेह सहयोग मार्गदर्शन आशिर्वाद के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर उनकी अर्धांगिनी, पुत्र, पुत्री, दामाद सपरिवार शामिल हुए। आभार प्रदर्शन धीरज तंबोली शैक्षिक समन्वयक ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों द्वारा स्वादिष्ट सुरुचि भोज का आनंद उठाया गया। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक परमेश्वर स्वर्णकार के अभिनंदन समारोह को गरिमा प्रदान करने में अपरा दीवान प्रधान पाठिका पूमाशा, विजय थवाईत जिला सचिव छग शिक्षक संघ जांजगीर चांपा,अमर महंत प्रधान पाठक पूमाशा, प्रदीप श्रीवास प्रधान पाठक पूमाशा, राजेंद्र जायसवाल राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक, रविन्द्र राठौर जिलाध्यक्ष सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षा फेडरेशन जांँजगीर चांपा, बोधीराम साहू जिला सचिव, भुवनेश्वर देवांगन संगठन मंत्री छगशिसं, रविंद्र द्विवेदी शिक्षक एवं साहित्यकार, अंजू दुबे व्याख्याता, राजीव नयन शुक्ला शिक्षक, दीपमाला सराफ प्रधान पाठक, संगीता कसेर, गायत्री चंद्रा, सरस्वती देवांगन, पूरन पटेल, खुशबू राज का विशेष योगदान रहा।