खरसियाछत्तीसगढ़

शनि जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, 650 महिलाओं और बालिकाओं ने उठाया सिर पर मंगल कलश

खरसिया। 6 जून गुरुवार की शाम शनि जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 650 महिलाओं और बालिकाओं ने सिर पर मंगल कलश लेकर शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा शनि मंदिर से प्रारंभ होकर भगत तालाब स्थित शिव मंदिर से वापस नगर भ्रमण करते हुए चंदन तालाब पर स्थित शनि देव मंदिर पहुंची।

शनि देव जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में शनि जन्मोत्सव मनाया गया। शनि मंदिर के पुजारी राजू शर्मा ने बताया कि शनि अमावस्या पर अखंड दीप प्रज्वलित किया गया है जिसमें 8 जून को हवन पूर्णाहुति होगी उसके पश्चात दरिद्र नारायण भोजन का कार्यक्रम होगा।शनि मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी सहित देव गर्भ गृह को फूल मालाओं से सजाया गया। शोभायात्रा मे डीजे और बाजे गाजे के साथ नाचते गाते भक्तो मे भरपूर उत्साह रहा।सभी ने शनि जन्मोत्सव समिति के आयोजन की दिल से‌ सराहना की।