
खरसिया। भारतीय जनता पार्टी खरसिया विधान सभा की लोकसभा स्तरीय समीक्षा बैठक लेने पहुँचे बिलासपुर संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव लोकसभा चुनाव में खरसिया विधानसभा से 14643 वोट से जीत की सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई एवमं शुभकामनाएँ दी। आगे नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की रणनीति पर जोर देते हुए कहा कि हम सब समन्वय बनाकर पंचायत चुनाव में वार्ड पंच से लेकर जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा समर्थित को जिताना है और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओ से विकास की गति को बढ़ाना है जिसमें बैठक का संचालन भाजपा जिला मंत्री महेश साहू ने किया और बैठक में संयोजक गोपाल शर्मा,कमल गर्ग, जयप्रकाश पटेल,रत्थू गुप्ता, रविन्द्र गबेल,संतोष चौहान, सतीश अग्रवाल, कन्हैया राठिया, पुरुषोत्तम पटेल, लोचन पटेल, विरेन्द्र पटेल,राजेन्द्र राठौर,मनोज राठौर,गुलाब गबेल,भूपेन्द्र वर्मा,नवल कनेर,शशिकांत राठौर,विजय शर्मा,उमाशंकर शर्मा,आनंद अग्रवाल,टिकेश डनसेना,जयप्रकाश डनसेना डॉ हितेश गबेल,नूतन पटेल, परखीत डनसेना,दिनेश पटेल, लखेश्वर चौहान,राधे राठौर, शिवचरण सहिश,रमेश राठौर,पिताम्बर महंत,संतोष राठौर , मोहन केंवट, लक्ष्मी साहू, लक्ष्मी पटेल, साहील चीनू शर्मा,जीवन पटेल, दिनेश नायडू,अमीत साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
