सक्ती। 01 जुलाई से पूरे भारत में 03 नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हुआ है। इसी के उपलक्ष में शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के थाने में कार्यक्रम/उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में थाना नगरदा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे डॉक्टर खिलावन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, इसके साथ ही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंच गण तथा नगरीकगण थाना के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे । उपस्थित लोगों को नए कानून के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दिया गया इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस दौरान थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया ।