
रायगढ़। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चपले में सुविधा पूर्वक एंबुलेंस के कमी को लेकर भाजपा नेता टिकेश डनसेना ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से मुलाकात कर जानकारी दिए। टिकेश ने मांग करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले जो हाईवे रोड के करीब में स्थापित है जहा आए दिन कभी न कभी दुर्घटनाएं होती रहती है।
कभी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज इलाज के लिए आ जाते है और उक्त अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र से आम जनता इलाज के लिए हमेशा आते ही रहते है।मरीज की गंभीर स्थिती होती है तो सुविधा पूर्व एबुलेंस न होने के कारण मरीज को बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ता है।जब मरीज को खरसिया या रायगढ़ रिफर करना पड़ता है।तो वहा सुविधा पूर्वक एंबुलेंस न होने के कारण अस्पताल पहुंचाने में लेट लतीफा होता है।जिसके कारण मरीज का रास्ते में ही अकाल मौत हो जाती है। शासकीय एंबुलेंस न होने के कारण लोगो को किसी का निजी वाहन को किराया से लेकर बहुतायत कीमत चुकाना पड़ता है। जहां गरीब परिवार के लोगो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त जनहित समस्या को सुनकर मंत्री जायसवाल ने पूर्ण रूप आश्वासन दिया और अतिशीघ्र एंबुलेंस सुविधा देने की बात कही। वैसे माने तो भाजपा नेता जिला मंत्री किसान मोर्चा टिकेश डनसेना एक काबिल सामाजिक कार्यकर्ता और खरसिया क्षेत्र के एक ऐसा नेता है जो आमजन के मूलभूत सुविधाओं के लिए चिंतन में भी रहते है। वे अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों लिए समर्पित भाव से शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए मांग करते रहते है।