खरसियाछत्तीसगढ़

विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव खरसिया आत्मनंन्द में हर्षोल्लास के साथ मना, मुख्य अतिथि रहे रायगढ़ लोकसभा सांसद राधे श्याम राठिया

खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज खरसिया में विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जो बेहद ही हर्षोल्लास के साथ  संपन्न हुआ।ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार गांवों में एक वातावरण तैयार हो बच्चो को पढ़ाई करने स्कूल भेजने को लेकर जिससे की कोई भी बालक बालिका स्कूली शिक्षा से वंचित न हो गांव गांव प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है उसी को गति प्रदान करते हुए खरसिया में विकास खंड स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन खरसिया नगर के हृदय स्थल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे लोक सभा रायगढ़ के लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया साथ खरसिया नगर के सैकड़ों स्वप्नदृष्टा (गिरधर गुप्ता,कमल गर्ग,महेश साहू जी, पालू राठौर, राजेंद्र राठौर  राकेश घृतलहरे,आशीष अग्रवाल, ) इत्यादि समाजिक कार्यकर्ता व पालक उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के हाथो दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत के साथ ही कार्यक्रम अपनी रूवाब में आया विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री शैलेश कुमार देवांगन जी के द्वारा छत्तीसगढ़ की शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं निशुल्क सरस्वती सायकल योजना,निशुल्क पाठयपुस्तक,निशुल्क गणवेश, निशुल्क मध्यहं भोजन,सभी के लिए छात्रवृत्ति इत्यादि विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया तत्पश्चात विकासखंड खरसिया सत्र 2023-24 बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 30 बच्चो को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया उसके साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता संगठन द एसोसियेशन आफ वी क्लब ऑफ खरसिया सिटी और लाइनेस क्लब के द्वारा न्योता भोज कार्यक्रम में शामिल होकर पोस्टिक भोजन का बांटा गया।माननीय सांसद महोदय राधेश्याम राठिया के द्वारा स्कूल की तरफ से प्रशस्ति पत्र से उनको भी सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि श्री राठिया जी ने अपने उद्बोधन में सभी नव प्रवेशी बच्चो को तिलक लगाकर निशुल्क पाठयपुस्तक वितरण कर शुभकामनाए प्रेषित किए साथ ही विकास खंड शिक्षा विभाग में जो भी कार्य हो प्राथमिकता के साथ पूरा कराने का आस्वाशन दिए अंत में विकाश खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के सफलता पूर्वक संपन्न कराने अतिथियों का अपना अमूल्य समय देने के लिए अनुविभागीय अधिकारी खरसिया डाक्टर प्रियंका वर्मा जी अतिथियों का आभार व्यक्त किए,कार्यक्रम सफल संचालन दिनेश घृतलहरे व्यखायता बरगढ़, दीक्षा पांडे ने किया, कार्यक्रम का सफल आयोजन में प्राचार्य श्री रामनिवास नागवंसी जी बीआरसीसी प्रदीप साहू जी हरप्रसाद डेढ़ जी दीपक रात्रे जी गुलाब कंवर जी का योगदान बेहद प्रशंसनीय रहा।