छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

विधायक व्यास कश्यप के प्रतिनिधि बने कोसमंदा गांव के गणेश प्रभु

सुरेश कुमार यादव

कोसमंदा निवासी गणेश कश्यप पिता लखन लाल कश्यप को जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने अपना जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनकी अनुपस्थिति में जिला उद्योग केन्द्र से संबंधित कार्यों एवम दायित्वों का निर्वहन करेंगे एवम विभागीय बैठक में सम्मिलित होंगे। गणेश प्रभु शरू से पार्टी के प्रति समर्पित व लोगो के सहयोग की भावना रखने वालों में से है। उनकी इस नियुक्ति से लोगो में हर्ष ब्याप्त है । संजय रत्नाकर, मोरध्वज वैष्णव, कृष्णा टण्डन, मोहन यादव, महेंद्र(सुल्तान), इतवारी कश्यप, पुरुषोत्तम कश्यप आदि लोगों ने हर्ष ब्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य कामना किया है।