
खरसिया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कार्यक्रम अधिकारी रायगढ़,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया,एवम बाल विकास परियोजना के अधिकारी तत्वाधान में खरसिया विकासखंड से आए आए15 जोड़ों ने आज गायत्री मंत्र उच्चारण और वैदिक रीति रिवाज से वर वधू अपने परिवारो के साक्ष्य मे शादी के बंधन में बधे।
सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्र के वर वधू और उनके परिवारों का।
गायत्री मंदिर में आना प्रारंभ हो गया था,जहां परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षकों के द्वारा उनका आदर सत्कार किया गया समस्त वरो को गायत्री मंदिर से ले जाकर अग्रसेन भगवान,शिव मंदिर मछली तालाब से घूमाकर लाया गया जहां द्वार पर महिला परियोजना अधिकारी मीना उपाध्याय पुनीता जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा वरो को तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात् वर वधू को गायत्री मंदिर में बने हवन कुंड के सामने बैठाकर मंत्र उच्चारण के साथ फेरे पूर्ण करवया गया वर वधु के पक्षधरों को गायत्री मंदिर द्वारा नाश्ता करवाया गया तथा बाल विकास परियोजना द्वारा आए उनके परिवार जनों और वधुओं को भोजन की व्यवस्था करवा कर भोजन करवाया गया नगर के सामाजिक संस्थाओं द्वारा वर वधू को भेट दिया गया यह परंपरा खरसिया में वर्षो से चली आ रही है, गरीब कन्या विवाह योजना में लोगों द्वारा बढ़ चढकर के हिस्सा लेना उनका एक स्वभाव सा हो गया है।