सक्ती। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार में आरती के पश्चात सभी परिजनों ने परिवार के सदस्य एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। इन पलों में सर्वप्रथम अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने हनुमान लला के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आरती पूजन किया पश्चात सभी परिजनों ने अक्षत पुष्प वर्षा कर मंत्रोच्चार के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
इन्हीं पलों में हनुमान मंदिर परिवार की बच्ची गीतू देवांगन का जन्म दिन भी केक काटकर सेलिब्रेट किया गया तथा उसके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं की गई।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हनुमान परिवार के सदस्यों में सचमुच परस्पर परिवारिक एकजुटता एवम् प्रेम भाव है जो इन पलों में दृष्टिगोचर होता है। इन पलों में हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, नारायण मौर्य, संतोष देवांगन, सोनू देवांगन, सुनीता अमित तंबोली, महेंद्र गबेल, वीरेंद्र देवांगन आदि शामिल होकर सबने भव्य जमोत्सव का आनंद लिया।