खरसियाछत्तीसगढ़

सावन के चौथे सोमवार सिद्धेश्वर नाथ का सजा दरबार, बिल्व पत्र और जल‌ अर्पित करने भक्तों की लगी कतार

खरसिया। सावन के चौथे सोमवार भक्त डीजे बाजे गाजे के साथ बाबा सिद्धेश्वर नाथ धाम पहुंच कर बाबा को जल बेलपत्र अर्पित किये सावन के महिने मे भक्त भोलेनाथ को रिझाने के लिए सैकड़ो मील दूर से कांवर यात्रा, पैदल यात्रा साइकिल यात्रा डीजे बाजे के साथ भोलेनाथ को मनाने आते हैं।

इस सावन सोमवार को चंद्रपुर कोसमनारा, तुर्री, खरसिया, अडभार, सक्ति ,जांजगीर चांपा उड़ीसा बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र से भगवान सिद्धेश्वर नाथ को जल अर्पितखं करने बड़ी संख्या भक्त आरहे हैं और अपनी अर्जी बाबा के चरणों मे समर्पित कर रहे हैं और भोले अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं सावन के चौथे सोमवार को सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा धाम पर भक्तों की भीड़ देखते ही बन रहा था। बरगढ़ धाम राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पूरी तरह जाम हो गया जिधर देखो भक्तों की लाइन पूरा बरगढ धाम भोले के रंग मे रंग गया रात भर भजन कीर्तन और बोल बंम की ध्वनि से पूरा वातावरण गूंज गया सिद्धेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार है हर श्रद्धालुओं की मनचही ईच्छा जरुर पूरी करते हैं ।