Uncategorized

पहली बार चांपा के छिपिया पारा में मनाया गया स्वाधीनता का पर्व, आन बान व शान से लहराया तिरंगा

चांपा। के मध्य स्थित हनुमान चौक छिपिया पारा में 78वीं स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया, साथ ही ये बहुत अविश्वसनीय पल रहा क्यों कि यहां झंडारोहण का यह त्यौहार 78 वर्षों में पहली बार मनाया गया, साथ ही मुहल्ले के सबसे वरिष्ठ श्रीमती चमेली कंसारी जिनका उम्र 92 वर्ष है, उन्हें मुख्यआतिथ्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, और उनके ही हाथों से झंडारोहण का यह कार्यक्रम किया गया।

इस पूरे सफल कार्यक्रम में छिपिया पारा के सभी नवयुवकों दुआरा इस कार्यक्रम के माध्यम से यह सूचना देने का प्रयास किया गया कि मुहल्ला हो या कोई बड़ी कॉलोनी एकता में रहना और सुख दुख में हमेशा सम्मिलित रहने के लिए एक परिवार की भांति ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए,
ज्ञात हो कि हर वर्ष इस मुहल्ले में जन्माष्टमी का भी भव्य आयोजन किया जाता है, छत्रपाल सिंह क्षत्री ने बताया कि इस वर्ष और अधिक आकर्षण के साथ जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा,जिसमे बहनों के साथ, भैया वर्ग और बच्चों के लिए भी अलग प्रतियोगिता रखी जायेगी, उक्त झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती चमेली कंसारी के साथ अतिथियों मे सिद्धराम सोनी, पन्ना लाल कंसारी, छोटे लाल सोनी, नंदकिशोर कंसारी, असरफ अली, संदीप नामदेव, दीपक नामदेव, अरुण नामदेव,  विजय नामदेव,श्री विनय सोनी, शिवम सोनी, सत्यम सोनी, गणेश यादव, छोटू यादव, लक्ष्मी सोनी, राजा सोनी, नंद किशोर श्रीवास के साथ पूरे मोहल्ले की माता बहने भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई, जो मुहल्ले की एकता की मिसाल रही।