छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सदर बाग के राजा के आगमन को लेकर बैठक में बनी रणनीति, भव्य मूर्ति और पंडाल के साथ आकर्षक लाइटिंग से आकर्षित होंगे भक्त

चांपा। संकल्प परिवार सदर बाजार के द्वारा विगत 25 वर्षो से लगातार सदर मे भव्य रूप गणेश स्थापना किया जाता रहा है। इसी संदर्भ मे बुधवार को सुमित इन होटल मे आगमी 07 सितम्बर 2024 को आयोजित गणेश चतुर्थी में “सदर बाग के राजा” के आगमन की तैयारी के लिए बैठक हुई। बैठक में भटगांव की भव्य 8 फिट की मूर्ति, भव्य पंडाल, साउंड, लाईट के साथ महाआरती, 56भोग, बच्चो के कार्यक्रम कराने के साथ गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर समिति के सभी प्रमुख सदस्य धीरेन्द्र बाजपेई, सुनील सोनी, संजय थवानी, डॉ अजय थवानी, CA पंकज चंदानी, शैलेन्द्र अग्रवाल, मयंक तिवारी, अजय खूबवानी, किशन मित्तल, विशाल धमेचा, धीरेन्द्र जलान, पराग गुप्ता, बट्टू सेन नरेन्द्र शर्मा मौजूद थे।