छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

प्रांतीय जूडो, कुरास, ताईक्वांडो, कराते खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

चांपा। तिलभाण्डेश्वर बालकल्याण समिति चांपा द्वारा संचालित स. शि. म. उ. मा. वि.चांपा में विद्याभारती की योजनानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग. के संयोजत्कव में प्रांतीय जूडो/कुटरास/ताइक्वांण्डो/कराते खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।

इस उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथी व्यास कश्यप विधायक जॉजगीर चाँपा, विशिष्ट अतिथी गोपी चंद बरेठ एवं अध्यक्षता माननीय जय थवाईत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा थे। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद देवांगन व्यवस्थापक माननीय डॉ. शाति कुमार सोनी, एवं विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप मंचासीन थे। अतिथीयों का तिलक लगाकर स्वागत प्रधानचार्य कृष्णकुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। खेल प्रतिवेदन दिवाकर स्वर्णकार प्रान्त खेलकूद प्रमुख द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कश्यप जी ने कहा कि चांपा विद्यालय अन्य विद्यालयों को खेल के क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाला विद्यालय हैं, स.शि.मं, पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अग्रणी है। शिशु मंदिर में पढ़ने वाले भैया/बहन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन करते हैं, खेल में हार जीत तो लगी रहती है लेकिन भविष्य में आगे बढ़ने की तलक होनी चाहिए । विशिष्ट अतिथी गोपी बरेठ ने कहा कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल आवश्यक है, खेल में तो हार-जीत लगी रहती है लेकिन सभी बच्चों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए । कार्यक्रम के अध्यक्ष थवाईत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी भैया/बहनों को अपना नाम शहर एवं शिक्षकों का नाम रोशन करे, इसके लिए मैं आपको शुभकॉमनाए देता हूँ। इस अवसर पर रवीन्द्र कुमार सरॉफ जिला खेल प्रतिनिधि, नन्द कुमार देवांगन, कमल लाल देवांगन, कर्तिकेश्वर स्वर्णकार, प्रधानाचार्य कृष्णकुमार पाण्डेय, देवेन्द्र सोनी, प्रतिभागी भैया-बहन के साथ-साथ सरस्वती सेवा मण्डल चांपा के पदाधिकारी, आचार्य बन्धु भगिनी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ललिता तिवारी एवं आभार प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप द्वारा किया गया ।

Leave a Reply