छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीतिरायपुर

पीयुष जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई करने पखवाड़े भर पहले कलेक्टर को दिया गया था ज्ञापनः श्रीमती सुनीता दुबे

जांजगीर-चांपा। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के महाठग शिवा साहू की तरह बम्हनीडीह के पोड़ीशंकर निवासी पीयुष जायसवाल के खिलाफ 1700 करोड़ की ठगी मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की बात सामने आ रही है, जबकि पखवाड़े भर पहले इस पूरे मामले से जिला प्रशासन को बकायदा शिकायत के साथ अवगत कराया गया था। लेकिन जिला प्रशासन की इस गंभीर मामले को लेकर रूचि समझ में परे है।

ये बातें राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए कही। उन्होंने कहा कि पिछले महीना कलेक्टर को पीयुष जायसवाल के कारनामे के खिलाफ ज्ञापन दिया गया था। जिसमें खबरों के हवाले के बताया गया था कि रकम दोगुना करने का झांसा देकर इवेंट कंपनी में ट्रेडिंग कर करोड़ों की संपत्ति बनाया गया है। उन्होंने खबरों के हवाले से कहा था कि चांपा में इस कार्य के लिए बकायदा प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जा रहा है। इस पूरे मामले में अब जाकर पीयुष जायसवाल के खिलाफ 1700 करोड़ की ठगी की खबरें आ रही है। उन्होंने कहा कि बम्हनीडीह थाने में धारा 420, 406, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज अपराध से स्पष्ट है इस मामले में एक से अधिक लोग शामिल है। उन्होंने इस खेल में बड़े नेताओं के संरक्षण का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भोले भाले गरीबों को गुमराह करके उनके खून पसीने की कमाई को अपने ऐसो आराम बनाने का ट्रेंड खूब चलने लगा है। शिव साहू के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है जबकि पीयूष जायसवाल के मामले में कुछ इसी तरह की बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।