छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुर

सिटी कोतवाली के एसआई और एक आरक्षक पर दिव्यांग रेप पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप, बिलासपुर आईजी से की गई शिकायत


 जांजगीर-चांपा। कोतवाली थाने के एसआई बलवंत घृतलहरे व आरक्षक उमेश रत्नाकर पर एक महिला ने मारपीट करते हुए रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बिलासपुर आईजी को दिए शिकायत पत्र के अनुसार विकलांग एक रेप पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि रायगढ़ निवासी होरीलाल सूर्यवंशी ने उसे शादी का झाँसा देकर उसका बलात्कार किया है। इस आशय का अपराध क्रमांक 642/23 है। मामले की पेशी आगामी 19 अक्टूबर को है। शिकायत में कहा गया है कि होरीलाल सूर्यवंशी के वकील गणेश गुजराल के फेसबुक, व्हाट्सएप्प हेक के मामले में उसे व उसके परिवार वालों को जबरन पांच दिनों तक सुबह से शाम तक थाने में बैठाया गया। शिकायत में कहा है कि इस केश को वापस लेने अन्यथा झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनके बड़े भाई की मोबाइल दुकान है। उससे एसआई बलवंत घृतलहरे एवं आरक्षक उमेश रत्नाकर पैसों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने एसआई व आरक्षक पर जांच के नाम पर जबरन उसके घर के पांच मोबाइल को जब्त करने का आरोप भी शिकायत पत्र में लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत बीते 14 सितंबर को पुलिस अधीक्षक से की थी लेकिन मोबाइल वापस नहीं किया गया। तब जाकर पीड़िता ने बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत करते हुए मोबाइल वापस कराने एवं एसआई और आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है।